*रेत चोरी करने वालों को संरक्षण देकर कुछ स्थानीय लोग ही कर रहे अवैध रेत परिवहन*
*ओम प्रकाश निर्मल कर की रिपोर्ट*

बिलासपुरःरतनपुर/ खारंग नदी पर रेत की चोरी बेरोकटोक जारी है। रेत का अवैध उत्खनन करने वाले बेखौफ होकर पुल के नीचे से रेत निकाल रहे हैं। इधर रेत निकालने वालों से अवैध वसूली भी जारी है। हर ट्रीप पर अवैध बसूली हो रही है। रेत चोरी करने वालों को संरक्षण देकर स्थानीय लोग ही अवैध वसूली कर रहे हैं। इसकी जानकारी होने के बाद भी रेत चोरों पर लगाम नहीं लगाई जा रही है।
जिले के नदियों से रेत का अवैध उत्खनन करने वाले सक्रिय हैं। गांध गांव में नदियों से रेत निकालकर सड़क किनारे डंपिंग की जा रही है। इधर खनिज विभाग इस पर कार्रवाई
खारंग से ट्रैक्टर में रेत निकालते डाइवर और श्रमिक नईदुनिया
अकलतरी में अवैध वसूली के आरोप, ऊपर तक पहुंच रहा हिस्सा
खारंग नदी पर रेत के हर ट्रीप से अवैध वसूली की जा रही है। आरोप है कि रेत की वसूली की रकम ऊपर तक पहुंच रही है। इसके कारण इस क्षेत्र में रेत चोरी पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। आसपास के कई गांव में रेत डंपिंग कर रखी गई है। इसके अलावा पुल
नहीं कर पा रहा है। राजस्व विभाग की ओर से अलग-अलग क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है। इसके बाद भी खारंग से रेत के अवैध उत्खनन
और एनिकट के नीचे से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। प्रतिदिन कई ट्रैक्टर से रेत निकाली जा रही है। रात के अंधेरे में बड़ी मशीनें लगाकर रेत निकाली जा रही है। इधर जिम्मेदार विभाग इस पर कार्रवाई नहीं कर पा रहा है।
पर रोक नहीं लग सकी है। जिले के कई इलाकों में नदियों से रेत का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। खारंग नदी के अलावा अरपा
और लीलागर में भी रेत चौर सक्रिय हैं। ट्रैक्टर, डंपर, बैकड़ों लोडर व पोकलेन मशीनों के माध्यम से रात-दिन रेत निकाली जा रही है। ग्रामीण इलाकों में डंपिंग यार्ड बना दिए गए हैं। यहां पर बारिश से पहले रेत डंप किया जा रहा है। ये सारे काम न तो खनिज विभाग की नजर में आते हैं और न ही पुलिस की पकड़ में। राजस्व विभाग द्वारा कुछ क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई जरूर की गई, लेकिन उसका भी कोई खास असर नहीं पड़ा है।
नदियों से रेत की खुलेआम लूट
सिरमिट्टी के रुचिका विहार में रहने वाले रमाशंकर तिवारी कहते हैं कि नदियों से रेत की जो खुलेआम लूट चल रही
रेत का अवैध उत्खनन और उससे जुड़ी अवैध वसूली गंभीर चिंता का विषय है। सरकंडा में रहने वाले समित
कलेक्टर अवनीश शरण ने खनिज विभाग के साथ ही राजस्व अमले को अवैध उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने के निर्देश दिए है। खनिज विभाग

