वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा वन मितान जागृति शिविर का आयोजन वन परिक्षेत्र खोंन्द्रामे हुआ सम्पन्न

श्री मान् कुमार निशांत ,वन मंडलाधिकारी बिलासपुर के निर्देश पर वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा वन मितान जागृति शिविर का आयोजन वन परिक्षेत्र खोंन्द्रा
अन्तर्गत वन क्षेत्रों में निवासरत विद्यार्थीयों (क्रमशः ग्राम- बांका ,कोरबी, खोंन्द्रा ) के लिए वन पर्यावरण एवं वानिकी गतिविधियों का जीवंत परिचय सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में ग्राम- बांका ,कोरबी, खोंन्द्रा के प्रबुद्धजन सभी सरपंच एवं वन प्रबंधन समितियों के अध्यक्ष व सदस्य गण एवं श्री संतराम नेताम जी कांग्रेसी नेता वन मितान जागृति शिविर कार्यक्रम में ग्राम- बांका ,कोरबी, खोंन्द्रा के शासकीय स्कूलों के लगभग 150 विद्यार्थियों की उपस्थिति रही । श्री सुनील कुमार बच्चन (उप वन मंडलाधिकारी के दिशानिर्देश पर सम्पूर्ण शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के दौरान ग्राम कोरबी निवासी डां निर्तन दास जी के द्वारा एवं नमित तिवारी फारेस्ट ऑफिसर ने वन संवर्धन, वनों का संवर्धन एवं नरवा की उपयोगिता, वनों को बचाना,जंगल में पाई जाने वाली वन औषधियों की उपयोगिता एवं छत्तीसगढ़ में पाए जाने वाले सर्पों जैसे अहिराज ,करैत,नाग प्रजाति के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई साथ हि विद्यार्थियों को वाहन द्वारा वृक्षारोपण क्षेत्रों मे ले जाकर भ्रमण कराया गया दोपहर भोजन पश्चात् विद्यार्थीयों हेतु निबन्ध, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई व विजेता को नगद पुरस्कार व फल नास्ता वितरण दिया गया कार्यक्रम के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारि बिलासपुर एवं (बीट फारेस्ट ऑफिसर शेखर आजाद, शशिकांत सूर्यवंशी ,श्वेता खूंटे आदि उपस्थित रहे व भूपेंद्र पाल वन अधिकारि के द्वारा मंच का संचालन किया ।

