PCC चीफ मरकाम पहुंचे थाने, कांग्रेस नेताओं ने BJP के खिलाफ कराई FIR, कहा- राष्ट्रीय अध्यक्ष को खरगे को जान से मारने की साजिश

गरियाबंद : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार को मिली धमकी के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इसे लेकर पूरे प्रदेश में कांग्रेसी मामला दर्ज करा रहे हैं.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे उनके पुत्र प्रियांश खरगे सहित उनके परिवार को कर्नाटक के चित्तूर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी मणिकांत राठौर के द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने के खिलाफ गरियाबंद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भाव सिंह साहू एवं पदाधिकारियों के द्वारा सिटी कोतवाली में जाकर आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है.

जिला अध्यक्ष भाव सिंह साहू ने बताया कि भाजपा द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उनके परिवार को जान से मारने की साजिश रच रही है. उन्होंने बताया कि एक ऑडियो क्लिप में भाजपा प्रत्याशी मणिकांत राठौर द्वारा श्रीमती खरगे और उनके परिवार को खत्म करने की बात कही जा रही है. कर्नाटक में कांग्रेस की लहर और भाजपा के हार के डर से 80 साल के दलित नेता को मारने की साजिश रचना देश के दलितों और कन्नड़ के सम्मान और जीवन पर हमला है भाजपा की कुंडित राजनीति के परिणाम से सद्भाव और लोकतंत्र पर हमला हो रहा है जो भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरा है.

रिपोर्ट दर्ज कराने के दौरान जिला अध्यक्ष भाव सिंह साहू के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के अध्यक्ष मोहम्मद हाफिज खान, ओम राठौर अध्यक्ष कृषि उपज मंडी सुरेश मानिकपुरी अध्यक्ष असंगठित कामगार अवध राम यादव सेवादल अध्यक्ष दिलेश्वर देवांगन, गैंदलाल सिन्हा, गजेंद्र भाई और कांग्रेसी कार्यकर्ता गण उपस्थित थे.

PCC चीफ मरकाम पहुंचे थाने, कहा-अध्यक्ष खरगे को जान से मारने की साजिश

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार को मिली धमकी के मामले में भाजपा पर साजिश का आरोप लगाते हुए बिलासपुर के सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसे लेकर पूरे प्रदेश में कांग्रेसी मामला दर्ज करा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश प्रभारी सचिव चंदन यादव समेत बड़ी तादात में कांग्रेसी नेता रविवार को सिविल लाइन थाने पहुंचे. पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बताया कि बीजेपी कर्नाटक में हार रही है. इसलिए बौखलाहट में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की साजिश रची जा रही है. फिलहाल बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस इस मामले में विवेचना कर रही है.

रायपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे और विधानसभा थाना पहुंचे

रायपुर : आज रायपुर के सिविल लाइन और विधानसभा थाने में रायपुर जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने शिकायत की. सिविल लाइन थाना पहुंचे रायपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे और विधानसभा थाना पहुंचे. रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष उधो वर्मा ने कहा कि भाजपा के नेता पर फौरन कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही खड़गे और उनके परिवार को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था देनी चाहिए.

कर्नाटक चुनाव से पहले कांग्रेस ने दावा किया है कि भाजपा उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की हत्या करवाना चाहती है। उनके परिवार की हत्या की भी साजिश रच रही है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक ऑडियो क्लिप सुनाई. उन्होंने दावा किया कि यह आवाज BJP नेता मणिकांत राठौड़ की है. जो कर्नाटक में चुनाव लड़ रहे हैं. ऑडियो में खड़गे के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है और उनके परिवार को मारने की बात हो रही है. सुरजेवाला ने कहा कि मुझे पता है कि प्रधानमंत्री इस बात पर चुप रहेंगे. क्योंकि भाजपा नेता मणिकांत PM मोदी और CM बोम्मई का चहेता है.

error: Content is protected !!