*बिलासपुर नए पुलिस कप्तान के चार्ज लेते ही पुलिस की कार्यशैली में बदलाव*

न्यायधानी बिलासपुर नए पुलिस कप्तान के चार्ज लेते ही पुलिस की कार्यशैली में बदलाव दिखने के कयास की चर्चा शुरू हो गई है । जिले में चल रहे सट्टा, कबाड़, गांजा , अवैध शराब का गैरकानूनी काम करने वाले बदमाशों में ख़ौप नजर आ रहा है । चर्चित थानेदारो , और चर्चित आरक्षकों की शह में गैरकानूनी कृत्य को अंजाम देने वाले अपराधी सेटिंग के जुगाड़ में लगे हुए है ।
लेकिन शुक्रवार को निकले आदेश के बाद से ही थानेदार सक्रिय हो गए है । कोरबा एसपी संतोष सिंह अब बिलासपुर के नए कप्तान के रूप में एक्शन में नजर आएंगे । नए पुलिस कप्तान अपनी कार्यशैली और बेहतर पुलिसिंग के जरिये कई बार सम्मानित होकर खाकी का मान बड़ा चुके है । नशे के कारोबार , गुंडागर्दी , सट्टा , कबाड़ जैसे गैरकानूनी कामो के खिलाफ अंकुश लगाने में माहिर एसपी संतोष सिंह को क्राइम कंट्रोल के लिए तीन बार इंद्रधनुषी अवार्ड से नवाजा जा चुका है ।

